बिहार के पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि एक पिता चाहते हैं कि उनका बेटा तेजस्वी मुख्यमंत्री बन जाए, लेकिन चाचा कब उनकी लिए कुर्सी छोड़ेंगे ये साफ नहीं कर रहे हैं. बस यही सुनता आ रहा हूं कि ”तेजस्वी यादव मेरा बच्चा है. आगे चलकर उसे ही बिहार की गद्दी संभालनी है. लेकिन वो कुर्सी कब सौंपेंगे इसका पता नहीं चल रहा है,” बता दें कि बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने ये बातें तब कहीं जब वो डाक बंगला चौराहा पर मां दुर्गा की आराधना करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर भी हमला किया.
दरअसल, जब सीएम नीतीश कुमार बीजेपी से प्रेम वाले बयान पर सफाई दे रहे थे तब उन्होंने तेजस्वी की तरफ इशारा करके कहा था कि अब यही बच्चा हमारा सबकुछ है. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव के पिता लालू यादव से पुराने संबंधों की भी दुहाई दी. ये कोई पहला मौका नहीं है जब सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी बताया हो. बीच बीच में सीएम नीतीश इसे सार्वजनिक मंच से या मीडिया के सामने कहते रहे हैं.
इसी बयान पर निशाना साधते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि बिहार की राजनीति में जो कुछ भी चल रहा है प्रदेश की जनता सबकुछ देख रही है. पब्लिक ये भी देख रही है कि किस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बयान को अपनी जरूरत के हिसाब से बदलते हैं. पहले नीतीश खुद बयान देते हैं और फिर खुद कुछ का कुछ सफाई में बोलते हैं. ऐसे बयान देने वालों को जनता जरूर जवाब देगी.