नीतीश कुमार बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे, मुख्यमंत्री ने खुद उन तमाम अटकलों को खारिज किया है, जो उनके मोतिहारी में दिए बयान के बाद लगाई जा रही थी. पटना में मीडिया से मुखातिब हुए उन्होंने कहा कि मीडिया ने जो लिखा और दिखाया गया है, उससे उनको काफी दुख हुआ. सीएम ने कहा कि मैंने तो सिर्फ मोतिहारी में विश्वविद्यालय बनाने की चर्चा करते हुए बोला था कि जो काम हुआ है, उसे आप (बीजेपी) भी याद रखिए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोतिहारी में अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया. मैं अपने भाषण में कहा था कि मोतिहारी में विश्वविद्यालय बनाने के लिए हमने दवाब बनाया था. बीजेपी से दोस्ती की बात बिलकुल नहीं की थी. जो लिखा गया, जो दिखाया गया, अगर ऐसी ही आप लोग छापेंगे तो मैं आज के बाद नहीं बोलूंगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि, नीतीश कुमार के बयान का ज़्यादा मतलब नहीं है. क्योंकि जेडीयू के साथ अब भविष्य में कोई गठबंधन नहीं होगा. वे (नीतीश कुमार) कांग्रेस और RJD को डराने के लिए यह बाते कहते हैं.
दरअसल, मोतिहारी में महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के प्रति नरमी दिखाई थी. उन्होंने कहा था कि जब तक मैं जीवित रहूंगा, उनकी (पीएम मोदी) की इज्जत करता रहूंगा. 2016 में इस यूनिवर्सिटी को लेकर काम शुरू हुआ था. इसकी मुझे बहुत खुशी है. हमारी दोस्ती कभी खत्म नहीं होगी. जब तक जीवित रहूंगा, आप लोगों (बीजेपी) के साथ मेरा संबंध रहेगा.