बॉलीवुड फिल्मों में माहिरा खान, फवाद खान और अली जफर सहित कई पाकिस्तानी स्टार्स काम करते नजर आ चुके हैं. भारत में इन पाकिस्तानी सितारों को उनके काम के लिए काफी प्यार भी मिला है. भारत में पाकिस्तानी सितारों पर बैन लगा हुआ था पर हाल ही में इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट में जो याचिका पाकिस्तानी स्टार्स को बॉलीवुड फिल्मों में बैन करने के लिए लगई थी. उस याचिका को खारिज कर दिया गया है. अब पाकिस्तानी आर्टिस्ट भारतीय फिल्मों और वेबसीरीज में काम कर सकेंगे.
साल 2016 में उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्ट का बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में काम करने पर बैन लगा दिया गया था. अब हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट में एक सिनेवर्कर की पाकिस्तानी आर्टिस्टों पर बैन लगाने की मांग पर सुनवाई हुई. इस पेटिशन में भारतीय स्टार्स के पाकिस्तानी स्टार्स के साथ काम न करने को लेकर अपील की गई थी. अब इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने चौकाने वाला फैसला सुनाया है. सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर लोगों के बीच काफी हलचल देखने को भी मिल रही है.
बॉम्बे हाईकोर्ट में इस याचिका की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति सुनील बी शुक्रे और फिरदोश पी पूनीवाला ने याचिका को खारिज कर दिया है. लाइव लॉ ने कोर्ट के हवाले से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस मामले की जानकारी लोगों को दी है. वहीं सोशल मीडिया पर ये भी कहा जा रहा है कि अगर पाकिस्तानी क्रिकेटर भारत की धरती पर क्रिकेट खेल सकते हैं तो पाकिस्तानी स्टार्स बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में काम क्यों नहीं कर सकते हैं.