लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सांसद चिराग पासवान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार देश के सबसे कंफ्यूज मुख्यमंत्री हैं. किस मंच से उन्हें क्या बोलना है या क्या वह बोल रहे हैं, उन्हें यह भी नहीं पता रहता. ये प्रतिक्रिया चिराग पासवान ने सीएम के उस बयान पर दिया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी से मरते दम तक दोस्ती की बात कही थी.
सांसद ने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है, सब कुछ जान रही है. जिस तरह की वह राजनीति करते हैं वह भी जनता समझ रही है. उन्होंने कहा कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग मॉडल की बात करते हैं अब उन्हें यह मॉडल याद आ रहा है. जनता ने उन्हें कहां ले जाकर छोड़ा है. यह भी उन्हें पता होना चाहिए. पूरी तरह से नीतीश कुमार जनता के बीच में अपना विश्वास खो चुके हैं और यह पिछले चुनाव में ही साबित हो गया था फिर भी किसी ना किसी तरह कुर्सी पर बैठे हुए हैं और कुर्सी पर बैठकर क्या कुछ कर रहे हैं, यह भी बिहार की जनता देख रही है.
जब उनसे सवाल किया गया कि उनके नेता कहते हैं कि नीतीश कुमार से सीखना चाहिए तो उन्होंने कहा कि उनसे क्या सीखना चाहिए जनादेश का अपमान उनसे सीखना चाहिए. कंफ्यूजन में रहें यह उनसे सीखना चाहिए या बिहार के भोली भाली जनता को किस तरह से छला जाए, यह सीखना चाहिए. वह सब सीखने की जरूरत हमें नहीं है. जनता जानती है कि किस तरह से नीतीश कुमार कुर्सी पर बने हुए हैं. पिछले चुनाव में जो हाल उनका हुआ था अगले चुनाव में उससे भी बुरा हाल होने वाला है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 का चुनाव हो या 2025 का नीतीश कुमार एक सीट पर भी चुनाव नहीं जीत पाएंगे.