गगनयान मिशन के क्रू मॉड्यूल टीवी डी-1 की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग हो गई है. टेस्ट फ्लाइट के जरिए आसमान में भेजा गया क्रू मॉड्यूल सफलतापूर्वक बंगाल की खाड़ी में लैंड कर गया है. इसे रिकवर करने के प्रोसेस की शुरुआत हो गई है.
इसकी खुशी मनाते हुए इसरो के चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि कि मुझे इस बात का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट TV-D1 Mission सफल रही है. इस मिशन का मकसद क्रू एस्केप सिस्टम की जांच करना था.
इसरो चीफ ने कहा कि आसमान में जाने के बाद क्रू एस्केप सिस्टम एक्टिव हुआ. इसने क्रू मॉड्यूल को रॉकेट से अलग किया. इसके बाद क्रू मॉड्यूल के पैराशूट ओपन हुए. फिर से समुद्र में जाकर लैंड कर गया. हमारे पास इससे जुड़ा सभी डेटा आ गया है. अब हम क्रू मॉड्यूल को रिकवर करने के लिए समुद्र में जहाज भेजे गए हैं. अभी तक मौजूद डेटा के अनुसार हर चीज बिल्कुल सही रही है.
बता दें चंद्रयान-3 और आदित्य एल-1 की सफलता से उत्साहित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अपने गगनयान मिशन के लिए मानवरहित उड़ान के परीक्षण को पहले टाल दिया था लेकिन अब तकनीकी खराबी को ठीक कर लिया गया है और दुबारा 10 बजे इसने उड़ान भरी. पहले यह उड़ान परीक्षण आज सुबह श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया जाना था. पहले तो सुबह सात बजे से शुरू होने वाली परीक्षण उड़ान का समय बदला गया फिर लॉन्चिंग से ठीक पांच सेकेंड पहले रोक दिया गया. इसरो चीफ एस सोमनाथ ने बताया कि तकनीकी खामियों की वजह से इसे फिलहाल टाला जा रहा है. व्हीकल पूरी तरह से सुरक्षित है