‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बीजेपी प्रेम’ वाले बयान को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा को डराने के लिए नहीं बल्कि राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस को डराने के लिए इस तरह का बयान देते हैं.
सुशील मोदी ने स्पष्ट किया कि अपने आप को कांग्रेस और राजद को ये बताने की कोशिश करते हैं कि अभी भी बीजेपी से इनकी नजदीकी है. अगर हमारी बात नहीं मानेंगे तो कुछ भी कर सकते हैं. लेकिन बीजेपी ऐसे बयानों को संज्ञान नहीं लेती है, बीजेपी समझती है कि अब उनकी राजनीतिक हैसियत वो नहीं रही है जो पहले हुआ करती थी. जो हालत अब उनकी है जनता उन्हे कहां पूछने वाली है.
भारतीय जनता पार्टी का एक-एक नेता और कार्यकर्ता नीतीश के बारे में अच्छे तरीके से जानता है. वो जानता है कि किस तरह से वह बिहार में राजनीति कर रहे हैं. किस तरह से फिर से बिहार को जंगल राज में झोंकने का काम यह कर रहे हैं. इसलिए यह जो कुछ कह रहे हैं या जो कुछ कर रहे हैं, वह सब कुछ राजद और कांग्रेस को डराने के लिए कर रहे हैं. भाजपा को इनसे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. समझौता ताकतवर से किया जाता है. नीतीश में अब कुछ बचा नहीं.
सुशील मोदी ने कहा कि पिछले 1 साल में जीतन राम मांझी,आरसीपी सिंह, उपेंद्र कुशवाहा जैसे एक दर्जन बड़े नेताओं ने जेडीयू का साथ छोड़ दिया. चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा जैसे सहयोगियों की बदौलत लोकसभा चुनाव हम लड़ेंगे. नीतीश को जीरो पर आउट करेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कुछ भी कर लें, कुछ भी कर लें, लेकिन अब भाजपा पर इसका कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.