विकास की पटरी पर तेजी से दौड़ता नया भारत नित नए कीर्तिमान रच रहा है. नया भारत अब हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर और सशक्त बन रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार 20 अक्टूबर को देश को पहली रैपिड रेल मिली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद में साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली भारत की पहली रीजनल रैपिड ट्रेन ‘नमो भारत’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे इस पहले खंड में पांच स्टेशन हैं. इस ट्रेन में फिलहाल 6 कोच होंगे.
ट्रेन के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘क्यूआर कोड’ स्कैन करके गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन पर डिजिटल एंट्री ली. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौबे भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने रैपिडएक्स मैट्रो में सफर के दौरान स्कूली छात्राओं और कोच के स्टाफ से भी बातचीत की.
Tags: NULL