केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित अटारी चेक पोस्ट पर देश का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया. इसकी ऊंचाई 418 फुट है. यह तिरंगा पाकिस्तान के झंडे से 18 फुट अधिक ऊंचा है. गडकरी ने बताया कि सरहद पर लगाया गया ये तिरंगा खास सर्विलांस तकनीक से सुसज्जित है. इसके टॉप पर एक सिस्टम लगाया गया है, जो हमारे जवानों की सरहद पर निगरानी में मदद करेगा. इससे पहले भारतीय तिरंगे के पोल की ऊंचाई 360 फुट थी जबकि पाकिस्तान झंडे के पोल की ऊंचाई 400 फुट है.