आतंकी संगठन हमास के खिलाफ युद्ध में इजरायल को बड़ी सफलता मिली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना के हवाई हमले में हमास के राष्ट्रीय सुरक्षा बल के प्रमुख जेहाद महीसन और उसके पूरे परिवार की मौत हो गई है. हमास समर्थक समाचार एजेंसी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी राष्ट्रीय सुरक्षा बलों के कमांडर मेजर जनरल जेहाद महीसन और उसके परिवार के सदस्यों की शेख रजवान इलाके में उनके घर पर बमबारी में मौत हो गई.