टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में नया मोड़ आया है. व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी ने खुद एक शपथपत्र में कबूल किया कि आरोप बिल्कुल सच हैं. महुआ मोइत्रा ने ही अपने संसद अकाउंट के लॉगइन- पासवर्ड शेयर किए थे. हीरानंदानी के शपथपत्र के अनुसार मैंने अदाणी ग्रुप को टारगेट करने के लिए सवाल भेजे थे. हीरानंदानी ने बताया महुआ राजनीति में तेज़ी से बढ़ने के इरादे से प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाना चाहती थीं और इसलिए उन्होंने अदाणी को टारगेट किया. बता दें कि मामले में हीरानंदानी सरकारी गवाह बन गए हैं.