एफएमसीजी सेक्टर की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड यानी एचयूएल ने सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में नेट प्रॉफिट में 4% उछाल दर्ज किया है. वहीं, बिक्री में भी 4% की बढ़ोत्तरी की है. होम केयर बिजनेस में 3% की वृद्धि हुई. जबकि, ब्यूटी एंड पर्सनल केयर बिजनेस ने दूसरी तिमाही में 4% की वृद्धि दर्ज की है. बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स को मुनाफा का लाभ देने के लिए डिवीडेंड की घोषणा की है.
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि उसका स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 4% की बढ़ोत्तरी के साथ 2,717 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,616 करोड़ रुपये था. वहीं, दूसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 4% बढ़कर 15,027 करोड़ रुपये हो गई.
सितंबर तिमाही में इंटरनल वॉल्यूम ग्रोथ 2% रही, जो विश्लेषकों की 3% की उम्मीद से कम थी. हालांकि, तिमाही के लिए EBITDA 3,694 करोड़ रुपये और मार्जिन 24.18% था, जो क्रमशः 3,609 करोड़ रुपये और 23.5% के अनुमान से अधिक रहा है.
कंपनी के बोर्ड ने 2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए शेयर होल्डर्स को डिवीडेंड देने की मंजूरी दी है. बोर्ड ने प्रति इक्विटी शेयर 18 रुपये का अंतरिम डिवीडेंड घोषित किया है. इस डिवीडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 2 नवंबर निर्धारित की गई है.
सेगमेंट वाइज होम केयर बिजनेस में 3% की वृद्धि हुई. इस सेगमेंट में फैब्रिक वॉश की मात्रा में वृद्धि हुई और प्रीमियम पोर्टफोलियो का प्रदर्शन लगातार बेहतर रहा. ब्यूटी एंड पर्सनल केयर बिजनेस ने दूसरी तिमाही में 4% की वृद्धि दर्ज की है. लक्स और हमाम के लगातार बेहतर प्रदर्शन के साथ स्किन क्लीनिंग बिजनेस में भी वृद्धि हुई है. साबुन की कीमतों में और कटौती किए जाने से राजस्व में गिरावट आई.