कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 88 उम्मीदवारों की दूसरी सूची गुरुवार देर रात जारी कर दी. दूसरी सूची में तीन सीटें ऐसी हैं, जहां प्रत्याशी बदले गए हैं. यानी 85 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया गया है. इससे पहले कांग्रेस की पहली सूची में 144 नामों की घोषणा की गई थी. कांग्रेस एक सीट को छोड़कर मध्यप्रदेश की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
भाजपा ने इस बार बड़े नामों को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में उतारा है. इनमें सबसे बड़ा नाम केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का है. वे दिमनी से चुनाव लड़ेंगे. उनके सामने कांग्रेस ने मौजूदा विधायक रवींद्र सिंह तोमर को ही दोबारा टिकट दिया है. 2020 के उपचुनाव में रवींद्र सिंह तोमर ने यहां जीत दर्ज की थी.
इसी तरह उज्जैन दक्षिण से बीजेपी ने जहां मंत्री मोहन यादव को टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने चेतन प्रेमनारायण यादव को उम्मिदवार चुना है. मोहन यादव दो बार से विधायक हैं. वहीं, चेतन प्रेम नारायण यादव पूर्व महापौर प्रेम नारायण यादव के पुत्र हैं. ठीक इसी तरह देवतालाब में दो गौतम आमने-सामने है. भाजपा ने गिरीश गौतम को टिकट दिया, वहीं कांग्रेस ने पद्मेश गौतम को उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस ने इंदौर-3 से दीपक जोशी पिंटू को टिकट दिया है. इंदौर-3 वही सीट है, जहां से कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश अभी विधायक हैं. इस बार कैलाश खुद इंदौर-1 सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में उनके बेटे की सीट पर अपनी घोषणा नहीं की गई है. इसी सीट से कांग्रेस ने पिंटू जोशी को टिकट दिया है. पिंटू कांग्रेस के पूर्व मंत्री महेश जोशी के बेटे हैं. उनके चचेरे भाई अश्विन जोशी यहां से टिकट पाने की दौड़ में थे.
इसी तरह कांग्रेस ने सत्यनारायण पटेल को दोबारा इंदौर-5 से मैदान में उतारा है. यहां से भाजपा के महेंद्र हार्डिया विधायक हैं. ये दोनों नेता पहले भी चुनाव में आमने-सामने रह चुके हैं. पटेल इंदौर-5 और देपालपुर से विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस ने महिला वोटरों को साधने के लिए भी प्लान तैयार किया है. कांग्रेस ने सागर जिले की आठ विधानसभा सीटों में से चार पर महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया हैं. ये हैं- निधि जैन, निर्मला सप्रे, रक्षा राजपूत, ज्योति पटेल.