13 दिन से जारी इजराइल और हमास के बीच संघर्ष रुकने का नाम नहीं ले रहा. शांति की पहल से पहले मंगलवार को गाजा के अस्पताल में हमले से स्थिति और खराब हो गई है, जिसमें 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इस बीच गुरुवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. जिसके बाद प्रेस वार्ता के दौरान सुनक ने इजराइल को समर्थन की हात कही है.
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने इजरायली पीएम के साथ संयुक्त प्रेस बयान में कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप खुद की रक्षा करने और हमास पर जवाबी कार्रवाई को लेकर इजरायल का समर्थन करते हैं. अपनी सुरक्षा को मजबूत करने को लेकर ब्रिटिश इजरायल के साथ है.
Tags: NULL