13 दिन से जारी इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष रुकने का नाम नहीं ले रहा। शांति की पहल से पहले मंगलवार को गाजा के अस्पताल में हमले से स्थिति और खराब हो गई है, जिसमें 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इस बीच गुरुवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. तो वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से इजराइल को लेकर बड़ा बयान आया है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने इजरायल हमास जंग पर कहा कि आतंकवाद का सामना करने के लिए सभी अंतर्राष्ट्रीय समुदायों को एक साथ खड़ा होना होगा. फलस्तीनी मुद्दे पर हमने दो राज्य समाधान नीति के तरह बातचीत की बात कही है.
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल से अब तक 5 फ्लाइट्स में 1200 लोग वापस भारत आ चुके हैं. इसमें 18 नेपाली भी शामिल हैं. हम संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी की ओर से फलस्तीन के लोगों और फलस्तीनी रिफ्यूजी के लिए किये जा रहे कामों काम समर्थन करते हैं.