नीतीश कुमार ने मोतिहारी में दीक्षांत समारोह में जिस तरह से बीजेपी से दोस्ती की बात कही उसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जो कार्यक्रम था, जिस तरह से मुख्यमंत्री ने बातें कही है, उसे गलत ढंग से सामने लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वहां पर भाजपा के सांसद राधा मोहन सिंह बैठे हुए थे. मुख्यमंत्री अपने व्यक्तिगत संबंधों की मंच से दुहाई दे रहे थे. लेकिन, कुछ लोग इसका गलत संदर्भ निकाल रहे हैं, जो कहीं से भी ठीक नहीं है.
उन्होंने कहा कि अब वह लोग भूल जाएं कि कभी भी उस तरह का संबंध मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन लोगों के साथ रखेंगे. वह अब जमाना बदल गया है. सब कुछ बदल गया है, भारतीय जनता पार्टी की जो रणनीति है, वह भी पूरी तरह से बदल गई है. देश की जनता के कंधे पर महंगाई एक बोझ की तरह है जो 2024 में प्रवाहित कर देगी. क्योंकि केंद्र में बैठी हुई सरकार कुछ नहीं कर रही है. अब वह जमाना नहीं है, जो सोच लेकर भाजपा के लोग ख्याली पुलाव बना रहे हैं, वह सोच, वह अपने मन में ही रखें. अब वो सब नहीं होने वाला है.
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने ही सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा था कि ये जितने लोग हैं, सब साथी हैं. कौन कहां है, छोड़िये न भाई. छोड़ो न एकरा से का मतलब है. हमरा त दोस्ती कहियो खतम होगा. जब तक हम जीवित रहेंगे, आप लोगों के साथ भी मेरा संबंध रहेगा. चिंता मत करिये. जब तक जिंदा है, तब तक भाजपा नेताओं से दोस्ती बनी रहेगी.