थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म लियो आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. विजय के फैंस उनकी फिल्म देखकर दीवाने हो गए हैं. लियो का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी शानदार होने वाला है. बॉक्स ऑफिस के अर्ली ट्रेंड्स के साथ खुशखबरी मिली थी तो वहीं अब फिल्म को रिलीज हुए अभी चंद घंटे ही हुए थे और ये ऑनलाइन लीक हो गई. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने इस बारे में जानकारी शेयर की है. उन्होंने कहा लियो को हाई क्वालिटी वाले प्रिंट में ऑनलाइन लीक कर दिया गया है!
विजय की लियो ने पहले दिन ही शाहरुख खान की जवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लियो ने रजनीकांत की जेलर को भी पीछे छोड़ दिया है. तो वहीं इसके लीक होने की खबर के साथ मेकर्स को एक बड़ा झटका लगा है.
बता दें कि इसी साल अगस्त में रजनीकांत की फिल्म जेलर ने पहले दिन 44.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. विजय की लियो ने पहले दिन ही एडवांस बुकिंग से 46.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. लियो की बात करें तो इसमें विजय के साथ संजय दत्त अहम किरदार निभाते नजर आएं हैं. उन्होंने फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाया है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.