बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार बीजेपी में गुटबाजी का बड़ा दावा किया है. तेजस्वी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि प्रदेश बीजेपी में कई गुट हैं. सभी आपस में लड़ रहे हैं. उन्होंने इस दौरान सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और सुशील मोदी का जिक्र किया और कहा कि राज्य में पार्टी का नेता कौन होगा, इस बात को लेकर इनमें आपस में ही तनातनी है.
कृषि रोडमैप को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि, प्रत्येक कृषि रोड मैप का एक्शन प्लान और बजट होता है और सबको पता है कि बिहार में कितना उत्पादन बढ़ा है चाहे वो चावल, सब्जियों और फलों का उत्पादन हो. बीजेपी का मतलब ही है लोगों में भ्रम फैलाना है. ये लोग उसी पर लगे हुए हैं.
वहीं, तेजस्वी यादव ने वैशाली में हुए अपराधियों के शूटआउट मामले पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. प्रशासन ने वैशाली में जो कुछ किया है, हमारे हिसाब से वह सही है. तेजस्वी ने कहा कि, पुलिस ने कोई कार्रवाई की है इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, अगर किसी पार्टी के लोग इस पर राजनीति करना चाहते हैं तो हम मानते हैं कि वह कहीं से भी ठीक नहीं है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र में जो सरकार है वह देश में जंगल राज लाना चाहती है. उसे हटाना जरूरी है. इसलिए हम लोगों ने पूरे देश के विपक्षी दलों को एकजुट किया और इंडिया गठबंधन बनाया. हमें लग रहा है कि जनता का साथ हमारे गठबंधन को मिलेगा और केंद्र में बैठी हुई सरकार के हाथ से इस बार सत्ता जाना तय है.