आज गूगल का गुगल फॉर इंडिया इवेंट दिल्ली में शुरू हो रहा है. यह कंपनी का सालान इवेंट है जो इस बार दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हो रहा है. 2023 का गूगल फॉर इंडिया कंपनी का 9वां एडिशन है. गूगल के अनुसार इस इवेंट में कंपनी भारत में अपनी अब तक की जर्नी और नेक्स्ट विजन पर चर्चा करेगी.
गुगल फॉर इंडिया इवेंट में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव भाग लेंगे. इसके साथ गूगल के कई बड़े अधिकारी भी इसमें मौजूद रहेंगे. रिपोर्ट के अनुसारइस इसमें गूगल एशिया पैसिफिक के प्रेसिडेंट Scott Beaumont, गूगल इंडिया के कंट्री हेड और वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता के साथ साथ गूगल क्लाउड इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर बिक्रम सिंह बेदी जैसे कई बड़ी हस्ती मौजूद रहेंगे.
गुगल फॉर इंडिया पर कंपनी गूगल के इतिहास, अब तक की यात्रा, इंटरनेट की बढ़ती उपयोगीता और इसके इस्तेमाल के तरीके से लेकर AI की बढ़ती डिमांड पर फोकस किया जाएगा. आप इवेंट को गुगल इंडिया के आधिकारिक YouTube चैनल पर देख सकते हैं. इवेंट में नौ स्पीकर्स शामिल होंगे. आपको बता दें कि गूगल की तरफ से गूगल फॉर इंडिया का पिछला एडिशन पिछले साल दिसंबर में 19 तारीख को आयोजित किया गया था.
गूगल इस इवेंट पर AI पर अधिक फोकस कर सकता है. इसमें भारत में AI के उन तीन क्षेत्रों में चर्चा हो सकती है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने बड़ा रोल प्ले किया है, इसमें 1,000 भाषाओं का सपोर्ट करना, आर्टिस्ट और क्रिएटर्स का स्तर बढ़ाना और स्वास्थ्य और जलवायु शामिल होंगे.