इजराइल-हमास युद्ध के बीच ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी का अभियान जारी है। इसी कड़ी में तेल अवीव से 18 नेपाली नागरिकों सहित 286 यात्रियों को लेकर स्पाइसजेट की पांचवीं उड़ान मंगलवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंची। ऑपरेशन अजय के तहत भारत आने वाली यह पांचवीं उड़ान है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने बताया कि विशेष विमानों से एक हजार से 1200 भारतीयों को अब तक भारत वापस लाया जा चुका है।