प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजा के अल अहली अस्पताल पर हुए हमले पर दुख जताते हुए कहा है कि जो भी इस मामले में गुनहगार है उसको बख्शा नहीं जाए. मंगलवार को गाजा के अल-अहली अस्पताल पर हुए एक हवाई हमले में करीब 500 नागरिकों की मौत हो गई है.
सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर प्रतिक्रिया जताते हुए पीएम मोदी ने कहा, गाजा के अल-अहली अस्पताल में लोगों की दुखद मौत से गहरा दुख हुआ है. मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना है और हम घायलों के जल्द ही स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं. इस युद्ध में आम नागरिकों की मौत होना गंभीर चिंता का विषय है. इस हमले के पीछे जो लोग जिम्मेदार हैं उनको जिम्मेदार ठहराते हुए उनको बख्शा नहीं जाना चाहिए.