केंद्र सरकार ने आज चीनी के एक्सपोर्ट को लेकर एक बड़ा एलान किया है. देश से चीनी के एक्सपोर्ट पर बैन 31 अक्टूबर 2023 के बाद भी जारी रहेगा. इसमें रॉ शुगर, रिफाइंड शुगर, व्हाइट शुगर और ऑर्गेनिक शुगर सभी शामिल हैं. त्योहारी सीजन के दौरान चीनी की कीमतों में तेजी के चलते सरकार ने चीनी के एक्सपोर्ट पर बैन लगाने को लेकर आदेश जारी किया है.
डीजीएफटी के नोटिफिकेशन के अनुसार ये जानकारी मिली है. हालांकि डीजीएफटी के नोटिफिकेशन में इस बात का भी उल्लेख है कि यूरोपियन यूनियन और अमेरिका इस रोक के अंतर्गत नहीं आते और उन्हें एक्सपोर्ट जारी रहेगा. ऐसा CXL और TRQ कोटा के तहत किया जा रहा है. बता दें सरकार ने इस वर्ष के लिए मौजूदा सीएक्सएल और टीआरक्यू प्रावधानों के तहत यूरोपीय संघ को 10,000 टन सफेद चीनी और अमेरिका को 8,424 टन कच्ची चीनी का निर्यात कोटा तय किया है.
नोटिफिकेशन में ये भी बताया गया है कि अन्य सारी बातों और नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. केवल रॉ शुगर, रिफाइंड शुगर, व्हाइट शुगर और ऑर्गेनिक शुगर के एक्सपोर्ट के ऊपर बैन लगाया गया है.चीनी की कीमतों में हालिया उछाल के बाद सरकार ने चीनी कंपनियों को उत्पादन, डिस्पैच, डीलर, रिटेलर को बिक्री का पूरा डाटा 12 अक्टूबर तक देने का आदेश दिया था. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई करने की भी बात कही. सरकार ने शुगर मिल्स को 10 नवंबर तक NSWS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी कराने को कहा है.
फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार ये खबर सामने आई थी कि चीनी की ग्लोबल कीमतें सितंबर महीने में ऐसे उच्च स्तर पर पहुंच गईं, जो करीब 13 सालों में सबसे ज्यादा है. संगठन का कहना है कि भारत और थाईलैंड में अल नीनो के चलते भी गन्ने की फसल प्रभावित हुई जिसका असर चीनी की कीमतों पर दिख रहा है.