इजरायल की चेतावनी के बाद उत्तरी गाजा से अब तक 10 लाख से ज्यादा फलस्तीनी नागरिक दक्षिण गाजा की ओर पलायन कर चुके हैं, जबकि 1 लाख लोग अभी भी यहीं हैं. अपनी जान बचाने के लिए लोग जरूरी सामान प्लास्टिक बैग्स में बांधे और गोद में बच्चों को लेकर पैदल ही दक्षिण गाजा तक का सफर तय कर रहे हैं. 13 अक्टूबर, 2023 को इजरायल ने फलस्तीनियों के लिए यह चेतावनी जारी की थी कि वह उत्तरी गाजा को छोड़कर दक्षिण गाजा की ओर चले जाएं. हमास के साथ जारी लड़ाई में अब इजरायल आर-पार के मूड में है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के लड़ाकों को खत्म करने की ठानी है और इसीलिए इजरायली सेना गाजा पर ताबड़-तोड़ गोले बरसा रही है.
पूरे गाजा की कुल आबादी 23 लाख है और युद्ध से पहले तक उत्तरी गाजा में करीब 11 लाख आबादी रहती थी. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 10 लाख से ज्यादा फलस्तीनी अपना घर-बार छोड़ चुके हैं और 60 फीसदी लोग 14 किलोमीटर लंबे दक्षिण गाजा के सफर पर हैं. उत्तरी गाजा में अभी भी 1 लाख लोग हैं, जो इस हिस्से को छोड़ने को तैयार नहीं हैं. ये पूछ रहे हैं कि क्या दक्षिणी गाजा में उन्हें खतरे से बचने के लिए पर्याप्त सुविधाएं मिलेंगी क्योंकि इस वक्त तो पूरे गाजा पर ही खतरा मंडरा रहा है.
Tags: NULL