इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का आज 12वां दिन है और इसी के साथ लगभग 5000 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इजरायली सेना ने गाजा पर अभी तक जमीनी हमला शुरू नहीं किया है. लेकिन एयरस्ट्राइक जारी है. इस बीच बीते मंगलवार को गाजा स्थित हमास समर्थित अस्पताल में एक हमले में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई. इस हमले को लेकर हमास ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं इजरायली सेना ने इसे हमास का हमला बताया है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनकी सेना ने अस्पताल पर हमला नहीं किया है.
हमास के अलावा इजरायली सेना लेबनान में मौजूद चरमपंथी संगठन हिजबु्ल्लाह के खिलाफ भी युद्ध छेड़ रखा है. इजरायली एयरफोर्स लगातार हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले कर रही है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति युद्ध के बीच आज इजरायल के तेल अवीव पहुंचने वाले हैं. जो बाइडन जॉर्डन के दौरे पर भी जाने वाले थे. लेकिन अस्पताल पर हमले के विरोध में कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.
बता दें युद्ध के 11वें दिन यानी 17 अक्टूबर मंगलवार को गाजा सिटी के अल-अहली अस्पताल पर एक बड़ा हवाई हमला हुआ. इस हमले में मारे गए और घायल लोगों ने अस्पताल में शरण ले रखी थी. फिलिस्तिन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले अस्पताल परिसर पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 500 लोग मारे गए हैं. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार की रात जॉर्डन में अरब नेताओं के साथ एक प्रमुख शिखर सम्मेलन के अचानक रद्द होने से राष्ट्रपति के लिए अतिरिक्त चुनौतियां पैदा हो गईं, जिन्होंने गाजा में मानवीय सहायता के लिए रास्ता स्थापित करने के बाद अमेरिका लौटने की उम्मीद की थी. यह बैठक जॉर्डन के सम्मान में होने वाली थी.