धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया. 2023 वर्ल्ड कप का यह दूसरा उलटफेर है. हाल ही में अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराया था. अब नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया. बारिश से बाधित 43 ओवर के इस मैच में नीदरलैंड ने पहले खेलने के बाद स्कॉट एडवर्ड्स की नाबाद 78 रनों की पारी की बदौलत 245 रन बनाए थे. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में 207 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह नीदरलैंड ने 38 रनों से जीत दर्ज की.
दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने 52 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की बदौलत 43 और केशव महाराज ने 37 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली, लेकिन यह सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर सके. वहीं नीदरलैंड के लिए लोगन वान बीक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. इसके अलावा बेस डी लीडे, ऱॉल्फ वान डर मर्व और पॉल वान मीकेरेन ने दो-दो विकेट चटकाए.