मंगलवार को राज्यपाल कोटे से एमएलसी मनोनीत होने वाले डॉ. राजवर्द्धन आजाद का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. विधान परिषद सभागार में हुए शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी और उपसभापति रामचंद्र पूर्वे भी मौजूद थे. इस मौके पर राजवर्द्धन आजाद ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि जहां मेरे पिताजी कभी सदस्य थे, वहां आज मुझे मौका मिला है. इसके लिए सीएम नीतीश कुमार का आभार जताता हूं.
विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेने पर डॉ. राजवर्द्धन आजाद को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई दी है. उन्होंने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर लिखा, ‘बिहार विधान परिषद् के नवमनोनीत माननीय सदस्य डॉ. राजवर्द्धन आजाद जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ.’
राज्यपाल कोटे से विधान पार्षद मनोनीत होने वाले डॉ. राजवर्धन आजाद पेशे से डॉक्टर हैं और पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के पुत्र हैं. आपको बता दें कि विधान परिषद की यह सीट उपेंद्र कुशवाहा के जेडीयू छोड़ने के बाद खाली हुई थी. डॉ. राजवर्द्धन ब्राह्मण समाज से आते हैं.