आज 69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जा रहा है. विनर्स के नामों की घोषणा सितंबर में पहले ही कर दी गई थी. इस अवसर पर आलिया भट्ट-कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. आलिया भट्ट को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और कृति सेनन को मिमी के लिए अवॉर्ड मिला है. वहीं, अल्लू अर्जुन को फिल्म पुष्पा द राइज के लिए अवॉर्ड मिला. राष्ट्रपति मुर्मू ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर्स को बधाई दी. आर माधवन के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता है.