भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा कि गगनयान मिशन के तहत 21 अक्टूबर को परीक्षण उड़ान लांच करेगा. टेस्ट व्हीकल अबार्ट मिशन-1 (टीवी-डी 1) के साथ क्रू एस्केप सिस्टम का इनफ्लाइट एबार्ट टेस्ट किया जाएगा. इसका उद्देश्य गगनयान मिशन के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. परीक्षण के दौरान माड्यूल को अंतरिक्ष में ले जाया जाएगा. इसके साथ इसे पृथ्वी पर वापस लाकर बंगाल की खाड़ी में उतारा जाएगा. गगनयान मिशन के तहत तीन अंतरिक्ष यात्रियों के दल को 400 किमी की कक्षा में ले जाया जाएगा.