राजस्थान में विधानसभा के चुनावों में अब कुछ ही समय बचा है. इसी बीच अब महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह और करणी सेना के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह कालवी के बेटे भवानी सिंह कालवी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी में शामिल होने के बाद इन दोनों ने नेताओं ने बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह और लोकसभा सांसद दिया कुमारी ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में इन दोनों नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया.