उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमला करते हुए कहा कि वो केवल टिकट के लिए कुछ से कुछ बोलते रहते हैं. अभी बातें चल रही हैं कि भाजपा में दो टर्म से ज्यादा किसी को टिकट नहीं मिलेगी. इसी फेरा में कई लोगों की कोशिश है कि उनको तीसरी बार टिकट मिल जाए.
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम उनकी बातों को कोई वैल्यू नहीं देते हैं. गिरिराज सिंह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुश करने के लिए बयान देते हैं. दरअसल गिरिराज सिंह ने लालू यादव और नीतीश कुमार को मोहम्मद साहब कहकर संबोधित किया था. साथ ही हिंदुओं को अपमानित करने और तुष्टिकरण की राजनीति करने का महागठबंधन सरकार पर आरोप लगाया था. तेजस्वी यादव ने इसी को लेकर गिरिराज सिंह पर पलटवार किया.
तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से जातीय गणना को लेकर प्रतिक्रिया दी है. बिहार में जातीय गणना के आंकड़े को लेकर लगातार विपक्ष सवाल उठा रहा है. इसको लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोग बेचैन हैं. खास करके बिहार में जिस तरह से महागठबंधन है और जिस तरह से बिहार में विपक्षी दलों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है, इससे कहीं ना कहीं वह लोग परेशान हो रहे हैं. यही कारण है कि ऐसे मुद्दे को लेकर वह कुछ से कुछ बोलते रहते हैं.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बीजेपी के कुछ बोलने से कुछ होने वाला नहीं है. बिहार की जनता देख रही है कि सबसे ज्यादा युवाओं को रोजगार देने में बिहार आगे है. कोई भी योजना होती है उसको लागू करने में हम लोग आगे हैं. बिहार आगे बढ़े इसको लेकर लगातार काम हो रहा है. पूरे देश का आंकड़ा उठा कर देख लीजिए कौन ऐसा राज्य है जहां पर एक साथ तीन लाख से 4 लाख बहाली को लेकर के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. सबसे पहला राज्य बिहार बना है, जहां युवाओं को हम लोग नौकरी देने जा रहे हैं वह भी सरकारी नौकरी देने जा रहे हैं.
वहीं इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कहीं से कोई दिक्कत नहीं है. जो लोग कुछ कह रहे हैं पहले वह अपना सोचे कि बीजेपी में जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उन्हें कहां पर वह उम्मीदवार बनाएंगे. पहले एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर ही समस्या होगी. इंडिया गठबंधन में ऐसा कोई समस्या नहीं होने वाली है.