एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार का पोस्टर देखने को मिला. इस बार सीएम नीतीश कुमार को देश का दूसरा गांधी बताया जा रहा है. दरअसल, रविवार को जेडीयू के महासचिव की ओर से पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाया गया है. इससे पहले भी नीतीश कुमार का पोस्टर सामने आया था, जिसमें लिखा हुआ था ‘देश मांगे नीतीश’. अब नीतीश कुमार की तुलना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी से की जा रही है.
पटना में लगे पोस्टर में लिखा है ‘गांधी जी की कर्मभूमि पर समानता का पाठ पढ़ाने वाले देश के दूसरे गांधी श्री नीतीश कुमार जी का पाटलिपुत्र की पावन धरती पर हार्दिक अभिनंदन, छोटू सिंह महासचिव जदयू(बिहार)’. दरअसल इस पोस्टर को जदयू नेता छोटू सिंह ने लगवाया है, जिन्होंने नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताने का काम किया. इस पोस्टर के बाद एक बार फिर बिहार में सिसायत गरम हो गई है.
छोटू सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार देश के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री हैं. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा. कहा कि सीएम नीतीश कुमार के काम को लेकर भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है, लेकिन सीएम नीतीश कुमार एक विकास पुरुष हैं.
छोटू सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार देश के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री हैं. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा. कहा कि सीएम नीतीश कुमार के काम को लेकर भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है, लेकिन सीएम नीतीश कुमार एक विकास पुरुष हैं.