इजरायल और हमास के बीच युद्ध लगातार 11 दिनों से जारी है. इस बीच इजरायली सेना ने गाजा में एक बार फिर ताबड़तोड़ हवाई हमले शुरू कर दिए हैं. इजरायल की वायु सेना ने बताया कि उन्होंने हवाई हमले में हमास के खुफिया प्रमुख यूनिस खान और हमास के वरिष्ठ नेता ओसामा माजिनी को मार गिराया. वहीं इजरायली ठिकानों पर की गई गोलीबारी के जवाब इजरायली सेना ने युद्ध में हमास का साथ देने वाले लेबनान के चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह के आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए. तो वहीं हिजबुल्लाह ने भी इसका जवाब देते हुए इजरायली सैन्य चौकियों पर हमला किया है.
उत्तरी सीमा पर नवीनतम झड़पों में हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह ने सोमवार को लेबनान सीमा पर कई इजरायली सैन्य चौकियों पर हल्के हथियारों से गोलीबारी की और एक टैंक पर मिसाइल दागी. हालांकि किसी तरह का कोई हताहत नहीं हुआ. इजराइल रक्षा बलों के अनुसार, हमलों में कोई भी सैनिक हताहत नहीं हुआ.
बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि वो हमास के क्रूर आतंकवादी हमले के सामने एकजुटता दिखाने के लिए कल इजरायल की यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं गंभीर मानवीय जरूरतों को रेखांकित करने के लिए जॉर्डन की यात्रा करूंगा. वहां नेताओं से मिलूंगा स्पष्ट करूंगा कि हमास फिलस्तीन के अधिकार के लिए खड़ा नहीं है.