ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के मौजूदा संस्करण में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है. उसने लखनऊ में श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर मैच को अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया को इससे पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर, श्रीलंकाई टीम लगातार तीसरे मैच में हारी है. उसे दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने भी हरा दिया है.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लंकाई टीम 43.3 ओवर में 209 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में पांच विकेट पर 215 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच में दो बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. जोश इंगलिश ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. मिचेल मार्श ने 52 रन की पारी खेली. मार्शन लाबुशेन ने 40 रन बनाए और इंगलिश के साथ चौथे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. ग्लेन मैक्सवेल 31 और मार्कस स्टोइनिस 20 रन बनाकर नाबाद रहे. डेविड वॉर्नर 11 रन बनाकर आउट हुए. स्टीव स्मिथ अपना खाता नहीं खोल पाए. श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने तीन विकेट लिए. दुनिथ वेलालगे को एक सफलता मिली.
इससे पहले लंकाई टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई. कुसल परेरा और पथुम निसांका ने पहले विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी कर श्रीलंका को मजबूत शुरुआत दिलाई. निसांका 61 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद कुसल मेंडिस 78 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दोनों के आउट होने के बाद लंकाई टीम लड़खड़ा गई और 209 रन पर सिमट गई.
निसांका और मेंडिस के अलावा सिर्फ चरित असलंका ही दहाई का आंकड़ा छू पाए. उन्होंने 25 रन बनाए. दासुन शनाका के बाहर होने के बाद कप्तानी कर रहे कुसल मेंडिस नौ रन ही बना सके. पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले सदीरा समरविक्रमा आठ रन पर आउट हो गए. धनंजय डी सिल्वा सात और लहिरू कुमारा चार बनाकर आउट हुए. चमिका करुणारत्ने और दुनिथ वेलालगे दो-दो रन ही बना पाए. महीष तीक्ष्णा खाता नहीं खोल पाए. वहीं, दिलशान मदुशंका खाता खोले बगैर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए लेग स्पिनर एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को दो-दो सफलता मिली. ग्लेन मैक्सवेल ने एक विकेट लिया.