हमास और इजराइल के संघर्ष में अभी तक 3900 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. तनाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच, संयुक्त राष्ट्र और विश्व स्वास्थ्य संगठन का हमास के प्रति हमदर्दी दिखाने पर यूएन में इजराइल के राजदूत गिलाद एर्दान का गुस्सा फूटा है.
एर्दान ने मानवीय मामलों के अवर महासचिव और आपातकालीन राहत समन्वयक मार्टिन ग्रिफिथ्स की एक पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूछा कि आपका गुस्सा तब कहां था? जब हमास के आंतकवादियों ने इजराइल में बच्चों की हत्या की, महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया और जिंदा बचे लोगों को बंधक बना लिया.
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी की पोस्ट पर पूछा कि जब हमास ने इजराइलियों को निशाना बनाने वाले रॉकेट बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र का सारा धन खर्च कर दिया, तब आपका आक्रोश कहां था? एर्दान ने आगे पूछा कि जब हमास ने गाजा के लोगों के हर संसाधन को अपनी क्षमता बना लिया तो आपने कभी सार्वजनिक रूप से इसकी निंदा क्यों नहीं की?
इजराइली राजदूत ने कहा कि आपके दोहरे मापदंड की सचमुच में कोई सीमा नहीं हैं. एर्दान ने हजारों इजराइल मारे जाने का हवाला देते हुए कहा कि अगर इस आतंकवादी समूह को नष्ट नहीं किया गया तो भविष्य में हजारों लोगों का नरसंहार किया जाएगा.
बता दें, इजराइल राजदूत मानवीय मामलों के अवर महासचिव और आपातकालीन राहत समन्वयक मार्टिन ग्रिफिथ्स की एक पोस्ट पर भड़क गए थे. दरअसल, ग्रिफिथ्स ने अपनी पोस्ट में कहा था कि गाजा पर मौत का साया मंडरा रहा है. बिना पानी, बिजली, भोजन और दवा के हजारों लोग मर जाएंगे.
इजराइली राजदूत ने नागरिकों पर रॉकेट हमले की निंदा करने पर कार्यालय प्रमुख सारा मस्क्रॉफ्ट को यूएन द्वारा पद से हटाए जाने का भी जिक्र करते हुए उसे शर्मनाक बताया. साथ ही राजदूत ने मार्टिन को नसीहत देते हुए कहा कि यदि आप सच में एक मानवीय संगठन के प्रमुख के रूप में काम करना चाहते हैं तो शुरुआत हमास से सभी बंधकों को रिहा करने का आह्वान करके करें.
वहीं, उन्होंने डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए बच्चों और महिलाओं के लिए आपकी चिंता कहां है? लगातार मिसाइल हमले करके लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, तब आपका गुस्सा कहां है? उन्होंने पूछा कि आप हमास की निंदा करने के लिए किसका इंतजार कर रहे हैं?