तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसा लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों पर बिहार भाजपा भी भड़क उठी है. महुआ मोइत्रा पर बिहार में भाजपा नेता विजय सिन्हा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लोगों के विश्वास को इस तरह से धोखा देना सही नहीं है.
मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि लोकतंत्र में जनता के भरोसे को जीत कर आते हैं, उनके विश्वास के साथ घात करते हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को कमजोर करना, इसको पेशा बनाना और पैसे की लालसा में अपने ईमान को बेचना कहीं से उचित नहीं है. भाजपा नेता ने आगे कहा कि इस तरह के लोग सदन के लिए सही नहीं हैं. इस मामले की जांच होनी चाहिए, इस तरह के काम से लोकतंत्र कमजोर होगा.
गौरतलब है कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर पैसा लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर टीएमसी सांसद के खिलाफ जांच समिति गठित करने और उन्हें सदन से तत्काल निलंबित करने की मांग की है. वहीं, इस आरोप पर महुआ मोइत्रा ने भी भाजपा समेत अन्य लोगों पर पलटवार किया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि आप संसद में मेरे खिलाफ कोई भी प्रस्ताव ला सकते हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि माननीय अध्यक्ष उससे पहले इन लंबित मुद्दों का निपटारा कर देंगे.