मिजोरम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू को मिजोरम चुनाव प्रभारी और नगालैंड के उप मुख्यमंत्री यानथुंगो पैटन एवं अनिल एंटनी को चुनाव सह-प्रभारी बनाया गया है. पार्टी के महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर किरण रिजिजू को मिजोरम का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू है.
मिजोरम में एक चरण में सात नवंबर को मतदान होंगे. तीन दिसंबर को अन्य पांच राज्यों के साथ मिजोरम विधानसभा चुनाव का परिणाम भी घोषित किया जाएगा. चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही फिलहाल राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है.
2018 के चुनाव में मिजोरम की 40 सीटों वाली विधानसभा में मिजो नेशनल फ्रंट को 37.8 फीसदी मत मिले थे और पार्टी ने 26 सीटें जीती थी. कांग्रेस को पांच सीटें और भाजपा को एक सीट मिली थी. पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंकी है. अब केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू को मिजोरम चुनाव का प्रभारी बनाकर पार्टी ने यह संकेत दिया है कि उसके लिए यह चुनाव कितना महत्वपूर्ण है.