मिजोरम में सात नवंबर को होने जा रहे चुनाव से पहले सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को बुधवार को बड़ा झटका लगा है. स्पीकर लालरिनलियाना सेलो ने अपने पद और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही कहा है कि वह भाजपा में शामिल होने वाले हैं.
वह भाजपा के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे. सेलो ने कहा कि मैंने मिजोरम के सर्वांगीण विकास को लेकर यह कदम उठाया है. मिजोरम की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. भाजपा केंद्र की सत्ता में मौजूद है और मिजोरम को केंद्र सरकार की सहायता और फंडिग की जरूरत है. दरअसल, सत्तारूढ़ एमएनएफ ने पिछले महीने राज्य की सभी विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किए थे, लेकिन सेलो को टिकट नहीं दिया गया था, जिससे वह नाराज थे. सेलो चार बार विधानसभा के लिए चुने गए हैं.