विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है और भाजपा ने अपनी प्रत्याशियों की चार लिस्ट भी जारी कर दी हैं और दमोह जिले से केवल पथरिया विधानसभा की टिकट घोषित की गई है, बाकी तीन सीटों के लिए अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं. कांग्रेस की एक भी लिस्ट जारी नहीं हो पाई है. प्रत्याशियों की लिस्ट जारी न होने से कांग्रेस और भाजपा कार्यालय के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है और गिने चुने कार्यकर्ता ही दिखाई दे रहे हैं.
कांग्रेस ने जिले की चार विधानसभा सीटों में से एक भी सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया, केवल कयासों का दौर चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी के दमोह कार्यालय में इस समय गिने चुने कार्यकर्ता ही दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि प्रत्याशी घोषित न होने से अभी भी असमंजस का दौर चल रहा है और लोग केवल आपस में बैठकर चर्चाएं कर रहे हैं. यही नजारा इस समय कांग्रेस कार्यालय का भी है यहां भी बहुत कम कार्यकर्ता दिखाई दे रहे हैं और सभी की निगाहें प्रत्याशियों की सूची जारी होने पर टिकी हुई है.
दूसरी ओर बीएसपी ने अपने 26 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है जिसमें पथरिया विधानसभा से रामबाई सिंह परिहार को प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने भी टीवी कलाकार चाहत मनी पांडे को दमोह से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है, बाकी तीन सीटों पर कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं हो पाया है.