जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह गुरुवार (12 अक्टूबर) को मुंगेर पहुंचे. ललन सिंह ने मुंगेर नगर निगम की कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम के बाद जब पत्रकारों ने बक्सर रेल हादसे में जिन लोगों की मौत हुई और जो लोग घायल हुए हैं इसको लेकर सवाल किया तो ललन सिंह शोक संवेदना व्यक्त करने की जगह उखड़ गए. केंद्र की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी.
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि इस पर तो प्रधानमंत्री ही न बोलेंगे. प्रधानमंत्री मंत्री रोज वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा रहे हैं और रोज रेल दुर्घटना हो रही है. ओडिशा में इतनी बड़ी रेल दुर्घटना हो गई और कुछ नहीं हुआ. ये लोग अपनी प्रशंसा में लगे हुए हैं. सब कुछ निजीकरण के हवाले किया जा रहा है तो यही सब न होगा.
वहीं इससे पहले सांसद के इस शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में ललन सिंह जब मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे तो दर्जनों की संख्या में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका पंहुच गईं. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगीं. महिला पुलिस बल के द्वारा शांत कराया गया, लेकिन जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक भी सेविका की बात नहीं सुनी.
लखीसराय से पहुंची एक सेविका ने बताया कि मुंगेर के टाउन हॉल में पहुंचे ललन सिंह ने हम सेविकाओं के वेतन को लेकर एक शब्द भी नहीं कहा. सेविकाओं ने कहा आने वाले 2024 के चुनाव में नीतीश कुमार को कुर्सी से उतारने का काम करेंगे. हमारी हड़ताल जारी रहेगी.
वहीं इस कार्यक्रम में मुंगेर के बीजेपी विधायक प्रणव कुमार यादव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे लेकिन उनकी नाराजगी देखने को मिली. इस कार्यक्रम में एक भी जगह बीजेपी विधायक प्रणव कुमार की तस्वीर नहीं दिखी. इस नाराजगी में बीजेपी विधायक ने कहा प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ है. सरकारी कार्यक्रम का एक प्रोटोकॉल होता है जिसका उल्लंघन आज इस मंच पर हुआ है.