इजरायल-हमास के बीच जंग जारी है. इसी बीच, खतरे को देखते हुए भारत ने इजरायल से भारतीयों को सुरक्षित वापसी के लिए ऑपरेशन लॉन्च कर दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि एक फ्लाइट देर रात इजरायल के तेल अवीव से उड़ेगी और कल सुबह 230 यात्री वापस देश आएंगे.
वहीं, विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीयों को सरकार की एडवायजरी का पालन करना चाहिए. हम हर हालात पर नजर रखे हुए हैं. भारत का रुख बिल्कुल साफ है.