इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है. हमास के कमांडो ने इजराइल पर हमला किया और अपने साथ कई लोगों को बंधक बनाकर ले गए. इनमें इजराइली नागरिकों के साथ ही विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. इस भीषण जंग में कई देशों के नागरिकों की मौत हो चुकी है. इसी बीच भारत ने अपने देश के नागरिकों की घर वापसी के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ की शुरुआत की है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- भारत सरकार ऑपरेशन अजय के तहत भारतीयों को वापस लाएगी. ऑपरेशन अजय क्या है? भारत के लिए यह ऑपरेशन क्यों जरूरी है. पहले ऐसे कितने ऑपरेशन चला चुका है भारत, जानिए सबकुछ.
इजराइल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन ‘हमास’ के बीच जंग तेज होती जा रही है. दोनों ओर अब तक कुल 2400 से अधिक मौतें हो चुकी हैं. इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, नेपाल सहित कई देशों के नागरिक भी शामिल हैं. जहां हमास के हमले में 1200 से ज्यादा इजरायली लोगों की जान चली गई, तो वहीं इजरायल की जवाबी कार्रवाई में हमास के 1500 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. ऐसे में कई देश अपने नागरिकों को वहां से निकालने की कोशिशों में जुटे हैं. ऐसे में भारत सरकार ने भी अपने देश के लोगों की इजराइल से घर वापसी के लिए कमर कस ली है. इसके लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया गया है.
इजराइल के साथ भारत के संबंध बेहतर हैं. पीएम मोदी ने हमास के इजराइल पर हमले के बाद फोन कर इस हमले की निंदा की थी. साथ ही इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को फिर फोन किया था और वहां के हालातों की जानकारी एक दोस्त देश होने के नाते ली थी. इजराइल के पीएम से बात कर पीएम ने एकजुटता जताई. हमले के बाद से भारतीय विदेश मंत्रालय भी एक्शन में आ गया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजराइल में भारतीयों को सावधानी बरतने को कहा. इसी बीच जंग के 5वें दिन भारत ने ऑपरेशन अजय शुरू किया.
ऑपरेशन अजय इजराइल से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए शुरू किया गया एक अभियान है. यहां ये बात ध्यान रखना जरूरी है कि यह कोई बचाव अभियान नहीं है. विशेष चार्टर्ड फ्लाइट्स को इस अभियान में लगाया गया है और जरूरत पड़ने पर नेवी शिप भी लगाए जा सकते हैं. इस अभियान में सिर्फ उन भारतीयों वापस लाया जाएगा, जो आना चाहते हैं. इसमें सभी भारतीयों को वापस नहीं लाया जाएगा. इजराइल में अभी छात्रों, पेशेवरों और व्यापारियों को मिलाकर लगभग 18 हजार भारतीय रहते हैं. जो भारतीय नागरिक इजराइल से वापस आना चाहते हैं, उनकी वापसी के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया गया है.
विदेश मामलों के जानकार कहते हैं कि भारत, इजराइल, यूएई और अमेरिका के बीच आपसी सहयोग काफी मजबूत है. हालांकि पिछले दिनों भारत में आयोजित जी20 समिट में भारत मिडिल ईस्ट यूरोप कॉरिडोर को इस जंग से झटका लग सकता है. क्योंकि भारत ने इस इकोनॉमिक कॉरिडोर पर बड़ा रोडमैप तैयार किया था. इसमें सउदी अरब और इजराइल भी शामिल थे. लेकिन सउदी अरब ने इजराइल की आलोचना की है. वहीं अमेरिका अपने दोस्त इजराइल के साथ खड़ा है. ऐसे में सभी 8 देशों को इस कॉरिडोर में साथ आना मुश्किल हो गया है, जिन्हें इस कॉरिडोर से काफी लाभ मिलने वाला था इनमें भारत भी शामिल है.
रूस और यूक्रेन की जंग के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों की घर वापसी के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने ‘ऑपरेशन गंगा’ अभियान चलाया था. इस दौरान बड़ी संख्या में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को भारत सुरक्षित भारत लाया गया था. पीएम मोदी की पहल पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद वहां गए थे और भारतीय छात्रों और अन्य भारतीयों को सुरक्षित भारत लाने का वादा किया था और लेकर भी आए. पिछले साल ‘ऑपरेशन गंगा’ अभियान चलाया गया था. इस अभियान में यूक्रेन में फंसे करीब 22,500 से अधिक नागरिकों को स्वदेश लाया गया था.
कोरोना महामारी के दौर में जब पूरी दुनिया महामारी से ग्रस्त थी. तब पीएम मोदी की पहल पर वंदे भारत मिशन चलाया गया था. इसके तहत केंद्र सरकार ने विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन चलाया. इस ऑपरेशन के तहत 30 अप्रैल 2021 तक लगभग 60 लाख से अधिक भारतीयों को स्वदेश लाया गया. केंद्र के अनुसार, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों से 18,79,968 भारतीयों ने वापसी की. वहीं, 36,92,216 लोगों ने चार्टर्ड उड़ानों के माध्यम से देश वापसी की. इस मिशन में भारतीय नौसेना ने अहम योगदान निभाते हुए अपनी जहाजों से 3,987 भारतीयों को स्वदेश लौटने में मदद की. वहीं 5,02,151 को जमीनी सीमाओं के माध्यम से वापस लाया गया.
कोरोना संकट के ही दौरान भारत ने ऑपरेशन गंगा की तरह ऑपरेशन समुद्र सेतु चलाया था. इसमें भारतीयों को अपने देश में लाने के लिए नौसेना ने उत्कृष्ट कार्य किया था. यह एक नौसैनिक अभियान था. इसके तहत 3,992 भारतीय नागरिकों को समुद्र के रास्ते वतन वापस लाया गया. भारतीय नौसेना के जहाज जलाश्व (लैंडिंग प्लेटफार्म डाक), और ऐरावत, शार्दुल और मगर (लैंडिंग शिप टैंक) ने इस ऑपरेशन में भाग लिया. यह अभियान करीब 55 दिनों तक चला. इसमें समुद्र के द्वारा 23,000 किमी से अधिक की यात्रा शामिल थी.
यमन की सरकार और हौथी विद्रोहियों के बीच साल 2015 में संघर्ष छिड़ गया. सऊदी अरब द्वारा घोषित नो-फ्लाई जोन होने के कारण हजारों भारतीय फंसे हुए थे और यमन हवाई मार्ग से सुलभ नहीं था. ऑपरेशन राहत के तहत भारत ने यमन से लगभग 5,600 लोगों को निकाला.
नेपाल में साल 2015 में भीषण भूकंप आया था. इस भूकंप के बाद नेपाल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन मैत्री चलाया गया. इस अभियान के तहत सेना-वायु सेना के संयुक्त ऑपरेशन में नेपाल से वायु सेना और नागरिक विमानों की मदद से 5,000 से अधिक भारतीयों को वापस लाया गया. भारतीय सेना ने अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और जर्मनी के 170 विदेशी नागरिकों को सफलतापूर्वक निकाला.