दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ आज बड़ी सफलता लगी है. खालिस्तान समर्थक आंतकी के दो करीबी गैंगस्टर किशन और गुरबिंदर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली और पंजाब में ये लोग कुछ बड़ी वारदातों को अंजाम देने की तैयारी में लगे हुए थे जिसे दिल्ली पुलिस ने फेल कर दिया है.
दिल्ली से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुए किशन और गुरबिंदर दोनों के कब्जे से पुलिस ने हैंड ग्रेनेड बरामद किया है. इसके अलावा इनके पास से कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं. बता दें कि यह दोनों गैंगस्टर हाल ही में पंजाब के मोंगा में कांग्रेसी सरपंच बल्ली की हत्या के बाद से फरार चल रहे थे. पुलिस ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली और पंजाब में वारदात करने का इनका प्लान फेल हो गया है.
अभी कुछ दिनों पहले भी दिल्ली पुलिस को एक सफलता मिली थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुछ दिनों पहले अर्श डल्ला के करीबी हरजीत सिंह उर्फ हैरी मोड को गिरफ्तार किया था. हैरी कनाडा में बैठे लोगों से पैसे लेकर यहां पर हत्या, रंगदारी समेत ड्रग्स और हथियारों की तस्करी का काम करता था. इसके अलावा हैरी देश विरोधी गतिविधियों में भी शामिल था. बठिंडा के रहने वाले हैरी को दिल्ली पुलिस ने सरिता विहार से गिरफ्तार किया था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हैरी मोड खालिस्तान समर्थक आतंकी अर्श डल्ला और सुक्खा दूनिके का भारत में पूरा काम संभालता था.