बक्सर के रघुनाथपुर में बुधवार (11 अक्टूबर) की रात नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आपदा विभाग की ओर से लगातार हादसे के वक्त से ही मॉनिटरिंग की जा रही है. घटनास्थल पर पहुंचकर हर संभव घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने और सुविधा मुहैया कराने के लिए कार्य किया जा रहा है.
इस दौरान मुख्यमंत्री को अपना कार्यकाल याद आ गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब हम रेल मंत्री थे तो उन्होंने रेल हादसों को रोकने के लिए कई तरह के कार्य किए थे. उससे घटनाएं कम हो गई थीं. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री को इस पर ध्यान देना चाहिए ताकि इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल हादसे पर दुख व्यक्त किया. मीडिया से बातचीत में सीएम नीतीश ने रेल प्रशासन पर ही सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन को अधिक ध्यान देने की जरूरत है. बता दें कि रेल हादसे में मृत लोगों के परिजनों को बिहार सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी जबकि घायलों को 50-50 दिए जाएंगे.
बक्सर में हुए ट्रेन हादसे को लेकर दिल्ली के मुख्मयंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को सतर्क रहने की हिदायत दी. कहा कि बिहार के बक्सर में हुआ ट्रेन हादसा बेहद दुखद है. इस दुर्घटना में जिन परिवारों ने अपनों को खो दिया उन सभी परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी घायल जल्द स्वस्थ होकर अपने परिजनों के बीच लौटें. ऐसे ट्रेन हादसों को रोकने के लिए केंद्र सरकार को सतर्क होना होगा, बार-बार ऐसे बड़े हादसे होना चिंताजनक है.