राजधानी पटना स्थित राजद कार्यालय में आज 11 अक्टूबर बुधवार को जयप्रकाश नारायण की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक सहित कई नेताओं ने जयप्रकाश नारायण के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि जयप्रकाश नारायण से प्रेरणा लेकर ही हमारी पार्टी काम करती है.
जयप्रकाश नारायण की प्रेरणा को लेकर ही हमारी पार्टी काम करती है. जिस तरह से उन्होंने तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, संविधान को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी थी, उसी तरह की लड़ाई की जरूरत अभी देश में है. उन्होंने कहा कि देशभर में विपक्षी दल मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है और कहीं ना कहीं यह सब कुछ जनता के मांग पर किया गया है. उन्होंने कहा कि देश में फिलहाल आफत काल है और आफत काल से निपटने के लिए जरूरी है कि देश के युवा इंडिया गठबंधन का साथ दें.
जगदानंद सिंह ने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने जिस तरह से युवाओं को आगे करके पूरे देश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ बिगुल फूंका था, वैसे ही विपक्षी गठबंधन के नेता भी युवाओं का साथ लेकर ही इस आफत काल को खत्म कर सकते हैं. इसको लेकर युवाओं से हम अपील करते हैं कि वर्तमान में केंद्र में बैठी हुई तानाशाह सरकार के खिलाफ वह इंडिया गठबंधन का साथ दें.