चीनी फंडिंग के मामले में न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक पर दिल्ली पुलिस के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने वेब पोर्टल के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय राजधानी में वेब पोर्टल के कार्यालय सहित दो स्थानों पर छापेमारी की है. सीबीआई दिल्ली में न्यूजक्लिक और उसके संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के ठिकानों पर भी तलाशी ली है. बता दें कि 11 अक्टूबर को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मामले में गिरफ्तार न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक के संस्थापक व प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.