देश का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष में नौ अक्टूबर तक 21.82% बढ़कर 9.57 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. कंपनियों व व्यक्तिगत करदाताओं के बेहतर योगदान से कर संग्रह बढ़ा है. इस वर्ष अप्रैल से 9 अक्टूबर तक 1.50 लाख करोड़ का रिफंड जारी किया गया. वित्त मंत्रालय ने कहा, 9 अक्तूबर तक शुद्ध कर संग्रह पूरे वर्ष के 18.23 लाख करोड़ रुपये के बजट अनुमान का 52.5% है. सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 11.07 लाख करोड़ रुपये रहा. यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 17.95% अधिक है.