दरभंगा के सीएम कॉलेज में डिग्री पार्ट-2 के नामांकन की प्रक्रियाएं शुरू हो चुकी है. कॉलेज के अनुसार स्नातक द्वितीय खंड का नामांकन 09 अक्टूबर 2023 से 18 अक्टूबर 2023 तक विषयवार तिथि निर्धारित की गई हैं.
प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि सभी छात्र-छात्राएं ससमय वे अपना नामांकन निश्चित रूप से करवा लें. अन्यथा समय बीत जाने पर नामांकन से वंचित छात्र-छात्राओं का नामांकन किसी भी हाल में नहीं लिया जाएगा. नामांकन जारी विषयवार तिथि के अनुसार लिया जायेगा.
9 अक्टूबर 2023 को मैथिली, संस्कृत, दर्शन शास्त्र, गणित, उर्दु एवं वाणिज्य के रोल नंबर- 1 से 100 तक, 10 अक्टूबर को समाज शास्त्र के सभी छात्र-छात्राएं एवं वाणिज्य के रोल नंबर 101 से 200 तक, 12 अक्टूबर 2023 को राजनिति शास्त्र के सभी छात्र-छात्राएं एवं वाणिज्य के रोल नंबर 201 से 300 तक, 13 अक्टूबर 2023 को हिन्दी के सभी छात्र-छात्राएं एवं वाणिज्य के रोल 301 से 400 तक.
14 अक्टूबर 2023 को इतिहास के सभी छात्र-छात्राएं एवं वाणिज्य के रोल नंबर 401 से 500 तक, 16 अक्टूबर 2023 को मनोविज्ञान के सभी छात्र-छात्राएं एवं वाणिज्य के रोल नंबर 501 से 600 तक, 17 अक्टूबर 2023 को अर्थशास्त्र के सभी छात्र-छात्राओं एवं वाणिज्य के रोल नंबर 601 से शेष सभी का एडमिशन होगा. 18 अक्टूबर 2023 को अंग्रेजी के सभी छात्र-छात्राएं. दी गई डेट पर सभी छात्र कालेज पहुंचकर अपना नामांकन अवश्य करवा लें. नामांकन के लिए सभी छात्र-छात्राओं को यह कागजात लाने होंगे. इसमें प्रथम खण्ड का प्रवेश पत्र की छाया प्रति,2 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो,जाति एवं आय प्रमाण पत्र (SC) छात्र/छात्राओं को लाना होगा.