बिहार के पूर्णिया में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपनी ही विधवा मामी के घर मे घुसकर दुष्कर्म किया. मामला पूर्णिया के वायसी थाना क्षेत्र का है. पीड़िता के लिखित शिकायत पर स्थानीय थाने की पुलिस जांच में जुट गई है. आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गांव छोड़कर फरार है.
बता दें कि 40 वर्षीय विधवा मामी ने भांजे के द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला के पति की 5 वर्ष पूर्व मौत हो गई है. मामी का आरोप है कि जब वो घर में अकेली सोई हुई थी तभी रिश्ते में लगने वाले भांजे ने उसके साथ दुष्कर्म किया और शरीर में कई जगह नाखून से नोचा भी. घटना को अंजाम देने के बाद भांजा फरार हो गया.
वहीं जब पीड़ित महिला ने घर से बाहर निकलकर चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोग पहुंच गए. उसके बाद महिला ने उन लोगों को पूरा मामला बताया. ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी. महिला पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर पीड़ित का लिखित बयान लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है.
जांच करने आई महिला दरोगा श्वेता ने बताया कि पीड़िता का बयान लिखित रूप में लिया गया है. फिलहाल आरोपी गांव छोड़कर फरार है. आरोपी को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार करेगी. पीड़िता के पति की मौत 5 वर्ष पूर्व हो गई थी, जिसके बाद वह अकेली घर में रहती थी.