आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड टीम ने अपनी जीत का खाता खोल लिया है. उन्हें पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार मिली थी. मगर इंग्लैंड ने अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 137 रनों से करारी शिकस्त दी है.
मैच में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने 364 रनों का स्कोर खड़ा किया है. एकबारगी को लग रहा था इंग्लैड की टीम 400 रन बना लेगी, लेकिन 296/2 के स्कोर से उनके लगातार विकेट गिरते गए और फिर इंग्लैंड बड़े स्कोर से चूक गया है. इस दौरान डेविड मलान ने अपनी पारी से कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड नाम किए हैं.
365 रनों के टारगेट के जवाब में बांग्लादेश की टीम 227 रनों पर ही सिमट गई है. टीम के लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए हैं. जबकि मुश्फिकुर रहीम ने 51 रन बनाए हैं. इंग्लैंड की ओर से रीस टॉपले ने 4 विकेट झटके.
बांग्लादेश की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही, रीस टॉपले ने पारी के दूसरे ही ओवर में लगातार दो गेंदो पर तंजीद हसन (1), नजमुल हुसैन शान्तो (0) को आउट किया है. इसके बाद शाकिब अल हसन (1) बल्लेबाजी करने आए, लेकिन टॉपले ने फिर शाकिब को भी बोल्ड कर दिया है. बांग्लादेश का स्कोर उस समय तक महज 26 रन हुआ था. इसके बाद मेहदी हसन मिराज और ओपनर लिटन दास ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन 49 रन पर विकेट के पीछे मेहदी (8) रन पर आउट हो गए है.
वहीं लिटन दास एक ओर से टिके रहे और 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है. हालांकि, उनकी लिटन (76) की संघर्ष भारी का अंत क्रिस वोक्स ने किया है. बांग्लादेश की आधी टीम 21वें ओवर में 121 रन बनाकर आउट हो चुकी थी. इसके बाद मुशफिकुर रहीम (51) ने एक तरफ से बांग्लादेश के लिए टिककर खेलने की कोशिश की है. लेकिन, इसके बाद टॉपले का एक बार जादू चला. उन्होंने रहीम को आदिल राशिद के हाथों कैच करवाया. बांग्लादेश के लिए मैच में ऐसा कोई भी पल नहीं आया. जहां उन्हें लगा हो कि वे मैच में इंग्लैंड पर भारी पड़े हों. बांग्लादेश पारी का सातवां विकेट तौहीद हृदोय (39) के रूप में गिरा. तब बांग्लादेश का स्कोर 39.1 ओवर्स में 189 रन हुआ था. यहां से बांग्लादेश की हार सुनिश्चित हो चुकी थी.
अंग्रेज टीम की ओर से डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग करने आए. जॉनी बेयरस्टो का यह 100वां वनडे मैच था. इंग्लैंड की शुरुआत की सुस्त रही, उन्होंने शुरुआत 4 ओवर में महज 15 रन जोड़े. हालांकि, इसके बाद जॉनी और और मलान ने गियर बदले और 9 ओवर में ही दोनों ने मिलकर 59 रनों की पार्टनरशिप कर ली. इसके बाद सबसे पहले 39 गेंदों पर डेविड मलान ने पचास रन जड़े.
शुरुआती 14 ओवर में इंग्लिश टीम ने 89 रन जोड़ लिए थे. इस दौरान बांग्लादेश को एक दो बार विकेट लेने के चांस मिले. लेकिन, उनकी टीम असफल रही. कुछ देर बाद 42 गेंदों पर जॉनी बेयरस्टो ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इस दौरान मलान और जॉनी बेयरस्टो ने शतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली. हालांकि इसके कुछ देर बाद ही जैसे ही इंग्लैंड का स्कोर 115 हुआ, इसी स्कोर पर शाकिब अल हसन की फिरकी के सामने जॉनी बेयरस्टो (52) घूम गए और बोल्ड हो गए. 25 ओवर तक इंग्लैड की टीम ने 149/1 का स्कोर खड़ा कर लिया था.
इसी बीच एक तरफ से डेविड मलान एक तरफ से टिके रहे. उन्होंने महज 91 गेंदों पर अपना शतक जड़ा. यह उनका 23वीं पारी में छठा और इस साल का 4 शतक रहा. वहीं वर्ल्ड कप में मलान का पहला शतक रहा. इसके बाद मलान ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की, उन्होंने रूट के साथ मिलकर मेहदी हसन मिराज के एक ही ओवर (33वां ओवर) में 22 रन कूट दिए. इसके ठीक थोड़ी देर बाद अगले ही ओवर में 44 गेंदों पर जो रूट ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इस दौरान जो रूट ने अपनी पारी में एक और रिकॉर्ड बनाया, वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के ग्राहम गूच (897) के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया.
एकबारगी को लग रहा था कि डेविड मलान (140) दोहरा शतक जड़ सकते हैं, लेकिन वो 107 गेंदों पर अपनी पारी खेलने के बाद मेहदी हसन मिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए. आउट होने से पहले मलान ने 5 छक्के और 16 चौके जड़े. मलान के आउट होने के समय इंग्लैंड का स्कोर 266 हुआ था.
मलान के बाद आते ही कप्तान जोस बटलर (20) आए. ऐसा लग रहा था कि वह धूमधड़ाका करेंगे, पहली ही गेंद पर बाउंड्री जड़कर उन्होंने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए, पर वो शोरिफुल हुसैन की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसी बीच 307 के स्कोर पर आते आते जो रूट (82) को शोरिफुल ने कैच आउट करवाया.
इस मैच से भी इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स बाहर रहे, वो न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. 2019 की वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड अपना पहला मुकाबला इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट से हार गई थी.वहीं बांग्लादेश ने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से रौंदा था. न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के बीच 5 अक्टूबर को बीच खेले गया यह मैच वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच था. वर्ल्ड कप मैच में वर्तमान मुकाबले से पहले ये दोनों ही टीमें 4 बार