राजस्थान में चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें कुल 41 उम्मीदवारों के नाम के एलान हैं. राजस्थान में भाजपा ने सात सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है.
भाजपा ने सांसद राज्यवर्धन राठौड़ को झोटवारा से प्रत्याशी बनाया है. वहीं, मांडवा से सांसद नरेंद्र कुमार को चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा विद्याधरनगर से दीया कुमारी, सवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल मीणा, तिजारा से बाबा बालकनाथ, किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी और सांचोर से देवजी पटेल को टिकट दिया गया है.
राजस्थान का चुनावी कार्यक्रम
- 200 सीटों के लिए 23 नवंबर को मतदान होगा
- मतों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी.
- चुनाव की अधिसूचना 30 अक्तूबर को जारी होगी.
- उम्मीदवार छह नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे.
- सात नवंबर को नामांकन की जांच होगी.
- नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख नौ नवंबर होगी.
- विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी को खत्म होगा.
Tags: NULL