बिहार के मुजफ्फरपुर के फकूली ओपी क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-पटना मुख्य मार्ग 22 स्थित ढोढ़ी नहर पुल के पास एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. दुर्घटना की सूचना मिलने पर फकूली ओपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि विभत्स तरीके से मानव शरीर के हिस्से इधर-उधर बिखरे पड़े थे और कुछ तो सड़क पर चिपक गए थे.
बताया जाता है कि पुलिस टीम वहां पहुंचकर दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति के शव को उठाकर नदी में फेंक दिया और शव के कुछ हिस्से को सुरक्षित जांच के लिए रख लिया. इस पूरे कारनामे को रात में नहीं बल्कि दिन के उजाले में अंजाम दिया गया. अब पुलिस विभाग की इस करतूत की राह चलते किसी ने वीडियो बना ली और उसे वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद विभाग की काफी किरकिरी हो रही है. वैसे ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन पुलिस कर्मी सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के डेड बॉडी के पार्ट को नहर में फेंक रहे हैं. सवाल यह है कि जब सब कुछ उठा लिया गया तो पोस्टमार्टम के बदले मृतक की बॉडी को पुलिस ने इतनी क्रूरता से नहर में क्यों फेंक दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की कार्यशैली के ऊपर कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं. इस तरह फजीहत होते देख पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सफाई दी है.
वायरल वीडियो के संबंध में मुजफ्फरपुर पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीते 08 अक्टूबर को फकुली ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. सूचना प्राप्त होते ही ओपी प्रभारी फकुली मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच व पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं दुर्घटना के बाद शव के बुरी तरह से चिपके हुए हिस्से, कपड़े आदि को पास के नहर में प्रवाहित कर दिया गया.
इस बीच नहर में शव फेंकने वाले तीनों पुलिसकर्मियों को विभागीय जांच के बाद सस्पेंड कर दिया गया है. मुजफ्फरपुर एसएसपी ने जांच में तीनों पुलिसकर्मियों को दोषी पाया. एक चालक और दो होमगार्ड जवान को पुल से शव को नहर में फेंकने का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी बाद वीडियो की जांच की गई. जांच के बाद तीनों जवान को दोषी पाया गया और एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए तीनों को सस्पेंड कर दिया.